November 13, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बड़ी खबर: अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर आई है,  हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और उसके साथी गुलाम पुत्र मकसूदन को पुलिस ने झांसी में मार गिराया है।

बताया जा रहा है कि झांसी में पुलिस ने दोनों को मार गिराया। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को काफी दिनों से पुलिस खोजबीन कर रही थी।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों फरार चल रहे थे। एसटीएफ की टीमें पतासाजी में जुटी थी। इसी दौरान झांसी में होने की खबर मिली, जिसके बाद असद और गुलाम तक एसटीएफ की टीमें पहुंची। जिस समय दोनों का एनकाउंटर हुआ, उस समय अतीक अहमद को पुलिस ने नैनी जेल से प्रयागराज में सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था। इससे पहले अतीक अहमद ने अपने बेटे के एनकाउंटर की आशंका जाहिर की थी।

असद और गुलाम पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

वही शूटर गुलाम के परिवार ने गुलाम के शव को लेने से भी इनकार कर दिया है ।

About The Author