October 18, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बदशाही थौल में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन, नुक्कड़ नाटक से हिमालय बचाओ अभियान पर जोर

Img 20240913 080244

बदशाही थौल में गुरुवार 12/09/2024 को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केन्द्रिय विश्वविद्यालय, एस. आर. टी. परिसर के समाजशास्त्र विभाग द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया ।

जिसमें स्नातक छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई। इस नुक्कड़ नाटक का विषय ‘हिमालय बचाओ अभियान’ था, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

नाटक में अंशुमान कुमार ने पहाड़ की भूमिका निभाई, मोहम्मद मुशर्रफ प्लास्टिक की भूमिका में थे, आनंद ने शराब की भूमिका निभाई, जबकि व्लॉगर के रूप में सुनील परिहार और अंशुमान चौबे ने प्रस्तुति दी।

Img 20240913 075952

इसके अतिरिक्त, पेड़ की भूमिका में सुमित भुलेरिया, नदियों का अभिनय रुचि गुप्ता, सृष्टि और इशिता द्वारा किया गया। संगीत का कार्य गुरुदेश इंसा ने किया, जो कि सराहनीय रहा।

कार्यक्रम में के सफल आयोजन में संरक्षक के रूप में कैम्पस प्रभारी निदेशक प्रो. एम. एम. एस. नेगी, कार्यक्रम अध्यक्ष समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. गीताली पडियार और मुख्य अतिथि के रूप वाणिज्य विभाग से प्रो.सुबोध कुमार, तथा डॉ सुशांत कुमार और डॉ. सुमन उपस्थित रहे।

जिन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही, कार्यक्रम में छात्राओं की ओर से नम्रता मखलोवा भी ने अपने विचार व्यक्त किए।

स्वच्छता पखवाड़ा के इस कार्यक्रम का आयोजन संचालक डॉ. आराधना बंधानी द्वारा किया गया था।

स्वच्छता पखवाड़ा हर वर्ष 1 से 14 सितंबर के बीच मनाया जाता है, जिसे हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता अभियान के रूप में शुरू किया था, ताकि जनता के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई जा सके और देश को स्वच्छ बनाया जा सके।

इस स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एस.एस.डी. पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा निकटवर्ती सामुदायिक क्षेत्र में एकल-उपयोग प्लास्टिक और कूड़ा एकत्र करके सफाई अभियान चलाया गया।

About The Author