डीपी उनियाल  गजा (टिहरी गढ़वाल):  नरेंद्र नगर बन प्रभाग के बन बीट अधिकारी गैंड ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर मे शिक्षकों व छात्र छात्राओं के साथ बनाग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन करते हुए जंगलों में आग लगने की घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा करते हुए अपील की है कि जनता के सहयोग से ही जंगलों को आग लगने से बचाया जा सकता है।

बन बीट अधिकारी गैण्ड सूरत सिंह गुसांई ने छात्रों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंद्रह फरवरी से पंद्रह जून तक बन विभाग का फायर सीजन रहता है, इसके लिए अभी से जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है, जन जागरुकता के तहत गांवों एवं विद्यालयों में गोष्ठियों का आयोजन कर अपील की जा रही है, जंगल हम सबके लिए बहुत उपयोगी हैं, स्कूलों के छात्र छात्राओं के माध्यम से घर घर तक संदेश पहुंचाया जा सकता है।

खेतों में झाडियों को जलाते समय आग नहीं फैले इसके लिए सतर्कता बरतनी होगी,पशु चुगान के समय भी पशुपालकों को जलती हुई बीड़ी, सिगरेट या माचिस की तीली को बुझाने से आग लगने की घटना रुक सकती है, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर के प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह विष्ट ने बनों की उपयोगिता पर चर्चा करते हुए कहा कि जीवन के लिए हवा व जल पेड़ों से ही मिलेगा, जंगलों में आग लगने से पर्यावरण प्रदूषण बढने पर मानव जीवन में संकट हो जाता है,मानव जीवन पेड़ पौधों पर निर्भर करता है,कतिपय लोग जंगलों में आग लगने पर यह नहीं सोचते हैं कि जंगल हमारे रक्षक हैं।

करोड़ों की बन सम्पदा राख हो जाती है। इस अवसर पर रामपुर विद्यालय के शिक्षक हरीश चंद्र पंत, श्रीमती रश्मि लता, श्रीमती आरती सकलानी, कु. अनुराधा,वरिष्ठ सहायक आलोक बौडाई,तथा आनंद सिंह खाती सहित समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे, गैंड बन बीट अधिकारी सूरत सिंह गुंसाई ने वनराजि अधिकारी नरेंद्र नगर विवेक जोशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका सहयोग व मार्गदर्शन बन सुरक्षा के लिए सदैव मिलता रहा है।

About The Author