December 24, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को विश्व पटल पर उठाए सरकार- डा विशाल गर्ग 

Img 20241209 Wa0013

हरिद्वार,8 दिसंबर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता समाजसेवी डॉ. विशाल गर्ग ने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है।

उनका कहना है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोग लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं, और हाल ही में हुई दर्दनाक घटनाओं पर गहरी चिंता जताई।उन्होंने भारत सरकार से विश्व पटल पर बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को विश्व पटल पर उठाए।

डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हो रही हिंसा का एक बड़ा कारण वहां के शासन की नाकामी है। जब तक सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता से ध्यान नहीं देती, तब तक धार्मिक ताने-बाने को बचाए रखना मुश्किल होगा।

उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों, धार्मिक स्थलों और हिंदू समाज के खिलाफ जो हिंसा हो रही है, वह अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का उल्लंघन है।

डॉ. गर्ग ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले में अपनी आवाज बुलंद करनी चाहिए और बांग्लादेश सरकार के साथ राजनीतिक कूटनीतिक के माध्यम से इस गंभीर मुद्दे को उठाना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी पहल करने की अपील की।

साथ ही डॉ. विशाल गर्ग ने सरकार बांग्लादेश में हिंदू समाज की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनका कहना था कि बांग्लादेश सरकार को हिंदू समाज के धार्मिक स्थलों और मंदिरों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

इस घटना से हरिद्वार में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में गहरी नाराजगी देखी गई है। इस मुद्दे को लेकर विभिन्न राजनीतिक और धार्मिक संगठन भी आवाज उठाने लगे हैं।अब तीर्थ नगरी के सामाजिक संगठनों और लोगों में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाने की मांग की।

About The Author