अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर स्वामी रामातीर्थ परिसर बादशाहीथौल में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यक्रम मे क्विज प्रतियोगिता, नाटक,एवं महिला अधिकार अधिनियम पर एक व्याख्यान माला आयोजित की गई।

व्याख्यान माला में महिला समन्वयक प्रो. वीणा जोशी, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान डॉ , विधि संकाय से एस. के. चतुर्वेदी, प्रो. पी डी सेम्ल्टी, डा. कंचन पंत, गृह विज्ञान, के आलावा छात्र अमित, नमृता ने अपने विचार व्यक्त किए।

Img 20240309 Wa0010

डॉ अंकिता द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम तथा क्विज प्रतियोगिता को डाॅ. सुमन द्वारा संचालित किया गया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संरक्षक डॉ ए.ए., बौड़ाई , प्रो. एम एम एस नेगी डी.डी. एस. डब्ल्यू. ऐवं कार्यक्रम संयोजक प्रो.

वीना जोशी, सह संयोजक डॉ. आराधना बंधानी, डॉ. पिया राॅय चौधुरी ने अपना योगदान दिया। कार्यक्रम रूप-रेखा डॉ. आराधना बंधानी, डॉ. पिया राॅय चौधुरी द्वारा तैयार की गई।

कार्यक्रम में प्रो. एस बी थपलियाल, डाॅ. दीपक डाॅ. हिमानी, डा नीरज जोशी, डा. रविन्द्र, डा. शुभदीप,डा. आशुतोष, डाॅ. अभिषेक साहित परिसर की सभी संकायों से छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर डाॅ. आराधना बंधानी द्वारा सभी के प्रतिभाग ऐवं योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।