Wednesday, September 17, 2025

समाचार

बीएचईएल में चाकू की नोंक पर मोबाइल लूटने वाले दो गिरफ्तार

Img 20240218 Wa0019

हरिद्वार:  चाकू की नोंक पर मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीते रोज कोतवाली रानीपुर पर अमित कुमार पुत्र कमलेश कुमार निवासी क्वाटर नं. ए-156 टाईप-2 सेक्टर 1 बीएचईएल ने 16 फरवरी की सांय सेक्टर 1 गाँधी पार्क के पास दो व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर व चाकू दिखाकर मोबाइल फोन छीन लेने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। हरकी पैडी के पास आज एक आरोपित की पहचान की गई।

सूचना पर तत्काल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित शशांक डबराल पुत्र स्व. सुभाष डबराल निवासी ग्राम थलीसैण थाना थैलीसैंण जिला पौडी गढ़वाल हाल सुभाषघाट हरकी पैडी हरिद्वार व अभिषेक पुत्र स्व. हरीनारायण निवासी सुभाषघाट हरकी पैडी, हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन व एक चाकू की बरामद किया।

पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

About The Author