28 नबंवर, कोटा। राजस्थान राज्य पाठ्यपुस्तक मंडल के शिक्षा प्रोत्साहन प्रन्याशी अरविन्द सिसोदिया ने राजस्थान के सभी नागरिकों से आव्हान किया है कि भारत चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष पुनिरीक्षण में बीएलओ द्वारा घर घर पहुंचाया गया फार्म तुरंत भर कर जमा करवाएँ, यह अत्यंत आवश्यक और महत्वपूर्ण है।
जमा करवाये जानें की अंतिम तिथि भी 4 दिसंबर भी निकट आगई है। इसलिए तुरंत फार्म बीएलओ को जमा करवाएँ, ताकी फार्म अपलोड हो जाये।
सिसोदिया ने कहा कि फार्म जल्द इसलिए जमा करवाना चाहिए, ताकी बीएलओ उसे आनलाईन अपलोड कर सके, 9 दिसंबर को प्रकाशित होनें वाली प्रारूप सूची में फार्म भरे जाने पर ही नाम आ सकेंगे। यह भविष्य का बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज भी है। इसलिए अपने अपने बीएलओ को यह तुरंत जमा करवाएँ।
सिसोदिया ने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज होना न केवल मतदान के संवैधानिक अधिकार के लिए आवश्यक है, बल्कि अनेक प्रशासनिक कार्यों एवं अन्य प्रकार के कार्डों में अपडेट में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए बीएलओ द्वारा दिया फार्म अवश्य भरें और जमा करवाएँ।
उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि ” नागरिकों को किसी भी प्रकार के भ्रम या बहकावे में नहीं आना चाहिए, यह फार्म भरना अत्यंत आवश्यक है। कोई कमी भी होगी तो आगे बीएलओ अन्य दस्तावेज मांग कर उसकी पूर्ति करेंगे। इसलिए अपना फार्म अवश्य जमा करवाएँ।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ