कोटा विश्वविद्यालय कोटा द्वारा मेजर धयान्चंद खेल संकुल कोटा विश्वविद्यालय कोटा में दिनांक 23.09.2024 को आयोजित बैडमिन्टन अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में राजकीय कला कन्या महाविद्यालय, कोटा की छात्राएं रनरअप रही ।
महाविद्यालय की छात्राओं ने प्रथम मैच में राजकीय महाविद्यालय, हिन्डोली, द्वितीय मैच में राजकीय महाविद्यालय करौली तथा तृतीय मैच में राजकीय वाणिज्य कन्या महाविद्यालय, कोटा की टीम को शिकस्त दी तथा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
पल मीणा, तोशिफा खिलजी, भव्या भारद्ववाज, श्वेता, पुनम ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।
छात्रा खुशी राठौर ने तींरदाजी की अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता में इंडियन राउण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत का परचम फहराया और कावेरी कुमारी ने रिकर्व राउण्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्राचार्य डाॅ सीमा चौहान ने सभी छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
टीम मैनेजर डाॅ प्रीति मीणा एवं डाॅ गिरेन्द्र पाल सिंह ने भी छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए खेल अनुशासन का महत्व बताया।
More Stories
जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 और 11 में पार्श्व प्रवेश 2026 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
दीपावली पर मिट्टी के दीए, लक्ष्मी गणेश और बर्तन अवश्य खरीदें-डा.विशाल गर्ग
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड जनमंच मीडिया हाउस द्वारा आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में किया प्रतिभाग