ब्लैकमेल करने के मामले में खुद को पत्रकार बताने वाले दो कथित पत्रकारों केस दर्ज का मामला सामने आया है
इंदौर में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े का फायदा उठाकर दो लोगों ने ऐसा शातिर खेल खेला जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आरोपियों ने महिला को भरोसे में लेकर उसके वीडियो बना लिए और फिर खुद को पत्रकार बताकर उसके पति को ब्लैकमेल करने लगे। आरोपियों की धमकियों से परेशान होकर पति ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।
आरोपियों ने पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े का फायदा उठाकर पीड़ित की ही पत्नी से एक वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल ओर अखबार में छापने की धमकी दी थी। आरोपियों पर पहले भी परदेशीपुरा में एक महिला की शिकायत पर ब्लैकमेल करने के मामले में केस दर्ज हो चुका है। फिलहाल दोनों कथित पत्रकारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बाणगंगा थाना क्षेत्र के भागीरथपुरा में रहने वाला एक व्यक्ति एक संस्था चलाता है। उनकी शिकायत पर आशीष पुत्र दुलीचंद चौहान निवासी विद्या पैलेस और उसके साथी राकेश परमार निवासी नंदानगर के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक शहर के भागीरथपुरा में रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में आशीष चौहान व राकेश परमार नाम के दो लोगों पर ब्लैकमेल कर पैसे मांगने के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पीड़ित निशांत का कहना है उनका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और दोनों आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मिलकर उसे फंसाने की साजिश रची है। उन्होंने बातों मे फंसाकर पत्नी का एक वीडियो बनाया है और एक दूसरी महिला से भी मिलकर वीडियो बनाया है जिसमें महिला उसे अपना प्रेमी बता रही है। जबकि वो उस महिला को पहचानता तक नहीं है।
पीड़ित ने बताया कि आरोपी आशीष व राकेश दोनों की खुद को पत्रकार बताते हैं और धमकी दे रहे हैं कि अगर उन्हें 50 हजार रुपए नहीं दिए तो वो पत्नी व महिला के साथ मिलकर बनाया वीडियो यू-ट्यूब चैनल पर चला देंगे और खबर बनाकर अखबार में छाप देंगे।
वहीं जब इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की पत्नी व वीडियो में खुद को निशांत की प्रेमिका बताने वाली महिला से पूछताछ की तो दोनों ने ही आशीष और राकेश के नाम पुलिस को बताए हैं। इतना ही नहीं दूसरी महिला ने तो पुलिस को एक पेन ड्राइव भी दी है जिसमें राकेश और आशीष दोनों ही महिला को निशांत को ब्लैकमेल करने के लिए उकरा रहे हैं। जांच के दौरान ये भी जानकारी मिली है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ करीब एक साल पहले भी एक महिला ने लाखों रुपए ऐंठने के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
रेप केस में सेटलमेंट के नाम पर किया था फर्जीवाड़ा
आरोपियों के खिलाफ परदेशीपुरा इलाके की एक महिला ने भी थाने में पिछले साल लाखों रुपये धोखे से ऐंठने के मामले में केस दर्ज कराया था। आरोपियों ने महिला से सेटलमेंट कराने की बात पर रुपए वसूले थे।
महिला ने जब अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी उसे डरा रहे थे। इसके बाद उसने अधिकारियों के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। फिलहाल दोनों आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस दोनों अरोपियों से अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है।