Tuesday, September 16, 2025

समाचार

भगत सिंह चौक हुआ पानी पानी, पानी में फंसे वाहन

भगत सिंह चौक में भरा पानी फंसे कई वाहन

जीतिन चावला एनटीन्यूज़,हरिद्वार:  कल शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हरिद्वार का मुख्य चौराहा भगत सिंह चौक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है .

चौराहे पर कई फीट पानी जमा हो जाने की वजह से एक बस भी पानी में फंस गई है, इसके अलावा कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। कॉलोनियों और बाजारों में पानी भर गया है, बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी चेतावनी निशान के ऊपर पहुंच गया है.

वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारी गंगा के जलस्तर पर नजरें बनाए हुए हैं लगातार हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है।

About The Author