जीतिन चावला एनटीन्यूज़,हरिद्वार: कल शाम से ही हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हरिद्वार का मुख्य चौराहा भगत सिंह चौक पूरी तरह से जलमग्न हो गया है .
चौराहे पर कई फीट पानी जमा हो जाने की वजह से एक बस भी पानी में फंस गई है, इसके अलावा कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं। कॉलोनियों और बाजारों में पानी भर गया है, बारिश के चलते गंगा का जलस्तर भी चेतावनी निशान के ऊपर पहुंच गया है.
वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारी गंगा के जलस्तर पर नजरें बनाए हुए हैं लगातार हो रही बारिश की वजह से हरिद्वार में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई है।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।