- भाजपा ने जारी की अपनी पहली लिस्ट
- 20 मौजूदा विधायकों के काटे गए टिकट
यूपी: विधानसभा चुनाव २०२२ कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने दावेदारों की पहली सूची जारी कर दी है।
भाजपा ने शनिवार को पहले और दूसरे फेज के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे। जबकि केशव प्रसाद मौर्य सिराथू से उम्मीदवार होंगे। आगरा ग्रामीण से उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल बेबीरानी मौर्य चुनाव लड़ेंगी। पहले चरण के 57 और दूसरे चरण की 48 सीटों पर नाम तय किए गए हैं।
भाजपा ने 21 नए चेहरों को उम्मीदवार बनाया है। 107 सीटों में 44 में ओबीसी, 19 में एससी और 10 महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है।