January 29, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड द्वारा निपुण राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का हुआ शुभारंभ

Img 20240312 Wa0027

संजीव शर्मा, नवल टाइम्स न्यूज़: भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड द्वारा 11 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक स्टेट कैंपिंग सेंटर भोपाल पानी में रोवर्स रेंजर्स का निपुण व राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैंप का शुभारंभ हुआ इस वर्ष निपुण व राज्य पुरस्कार की टेस्टिंग के लिए उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालय से लगभग 270 रोवर रेंजर ने प्रतिभाग कर रहे हैं।

रोवर के लीडर इवेंट प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार, सहायक स्टाफ में डॉक्टर जगमोहन पांडे, एडवोकेट वीरेंद्र, डॉक्टर दयाधर दीक्षित, डॉ संजीव आदि तथा रेंजर के लीडर इवेंट अंजलि चंदोला, सहायक स्टाफ में कल्पना धामी, विमला आदि है ।

Img 20240312 Wa0029

राज्य के संगठन आयुक्त श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि इस समय बहुत ही ज्यादा संख्या के साथ रोवर्स रेंजर्स प्रतिभा कर रहे हैं
जिसमें निपुण रेंजर की संख्या इस प्रकार से है
रुद्रपुर 10, उत्तरकाशी 12, हल्दुचाल 6, चिनियाली 6, सितारगंज 6, गोपेश्वर 14 खटीमा 5, हल्द्वानी 16, अगस्त मुनि 10, शांतिकुंज 11, DAV देहरादून 2, ऋषिकेश 12 , बाजपुर 3, मालदेवता 5 हरिद्वार 7 ।

राज्य पुरस्कार हेतु हल्दुचाड से 4, गोपेश्वर से 6, रुद्रपुर से 3, ऋषिकेश से 2, मालदेवता रायपुर से 1, रेंजर में रुद्रपुर से 5 देहरादून से 3, अगस्त मुनी से 9, गोपेश्वर से 3, ऋषिकेश से 3 छात्र उपस्थित है।

Img 20240312 Wa0026

प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालय से जिनमे निपुण रोवर की संख्या रुद्रपुर महाविद्यालय से 5, उत्तरकाशी 6, खटीमा 6, नैनीताल 8, मालदेवता 2, गोपेश्वर 5, सितारगंज 6 हल्दीचा 2, पुरोला 5, शांतिकुंज 8, अगस्त मुनि 5, बाजपुर 6, हरिद्वार 5, काशीपुर 5, ऋषिकेश 6, एसडीएस ओपन ट्रू 1, तलवाड़ी 1, डाकपत्थर 7,

प्रदेश के राजकीय महाविद्यालय से राज्य पुरस्कार के लिए टोटल रोवर 17, रेंजर्स 23 तथा निपुण के लिए टोटल रोवर 89, रेंजर 142 छात्र प्रतिभा कर रहे हैं

प्रदेश के लगभग 20 राजकीय महाविद्यालय से 271 रोवर रेंजर्स राज्य पुरस्कार व निपुण पुरस्कार के लिए इतनी अधिक तादात में भोपाल पानी पहुंचे हुए हैं।

About The Author