Thursday, October 16, 2025

समाचार

भारी भरकम बजट खर्च होने के बाद भी प्रदूषित हो रही गंगा-साध्वी गीतांजलि महापात्रा

Img 20240813 Wa0018

हरिद्वार, 13 अगस्त 24:  ट्राई फॉर हेल्प की अध्यक्ष साध्वी गीतांजलि महापात्रा ने प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भारी भरकम बजट खर्च करने के बाद भी गंगा प्रदूषित हो रही है। प्रतिबंध के बावजूद हरकी पैड़ी पर खुलेआम प्लास्टिक और पॉलीथीन बेची जा रही है और प्रयोग की जा रही है।

नगर निगम प्रशासन और सभी संस्थाएं इसे रोकने में विफल साबित हो रही हैं।

साध्वी गीतांजली महापात्रा ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में जिला प्रशासन सहित तमाम संबंधित विभागों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। जिला प्रशासन द्वारा उन्हें कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद बैठक करने का आश्वासन दिया गया था।

लेकिन कांवड़ मेला संपन्न होने के बाद अब तक कोई प्रभावी कदम इस संबंध में नहीं उठाया गया है। गंगा की स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधि भी उदासीन बने हुए है।

उन्होंने प्रधानमंत्री से अपनी देखरेख में जांच समिति का गठन कर गंगा की स्थिति और गंगा को साफ करने के लिए किए गए प्रयासों की जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि गंगा की स्थिति को लेकर वे जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल करेंगे।

2015 से हरकी पैड़ी पर लोगों को गंगा स्वच्छता के प्रति जागरूक करने में जुटे सुभाषचंद्र ने कहा कि गंगा स्वच्छता के लिए काम कर रही तमाम संस्थाएं भी विफल साबित हो रही है।

उन्होंने कहा कि उनकी आयु 74 वर्ष हो चुकी है। उनका सपना है कि वे एक बार गंगा को पूरी तरह स्वच्छ, निर्मल और अविरल प्रवाहित होते हुए देखें।

About The Author