डीपी उनियाल, गजा / टिहरी: भालू व गुलदार के जानलेवा हमलों को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने वन विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ वार्तालाप कर चमोली जिले में लगातार बढ़ रहे मानव वन्यजीव संघर्ष पर गम्भीरता से चर्चा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि आम जनता की जान माल की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मंत्री सुबोध उनियाल ने निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग की गश्त को और अधिक मजबूत एवं नियमित किया जाय तथा विशेष रूप से संवेदनशील व अति जोखिम वाले इलाकों में अतिरिक्त वन सुरक्षा बलों की तैनाती सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने यह भी कहा कि मानव पर हमला करने वाले भालू, गुलदार सहित अन्य हिंसक वन्य जीवों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार चिह्नित करते हुए तत्काल और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की सुरक्षा हेतु व्यापक जन जागरुकता अभियान चलाने, आवश्यक सुरक्षा उपकरणो की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत एवं सहायता प्रदान करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिए गए हैं।
वन विभाग में आधुनिक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के हेतु CAMPA मद से 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करते हुए मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को आवश्यक मांग प्रस्ताव शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
वन्य जीवों से पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनता की सुरक्षा को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी।


More Stories
गजा: ऋषिकेश बाइपास परियोजना से नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई गति
हरिद्वार: मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी में आपदा प्रबन्धन हेतु दो दिवसीय कार्यशाला का समापन
हरिद्वार: ज्योति कलश यात्राओं के संग उमड़ा जनसैलाब, शांतिकुंज बना चेतना का महातीर्थ