October 19, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल चुनाव समपन्न: विकास शर्मा अध्यक्ष तो वैभव सुखीजा बने महामंत्री

आज भीमगोड़ा खड़खड़ी व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए विकास शर्मा को 63 और रवि कश्यप को 51 मत मिले इसी प्रकार विकास शर्मा 12 वोट से विजई रहे

महामंत्री पद पर वैभव सुखीजा को 64 वोट मिले उनके प्रतिद्वंदी गौरव सचदेवा को 51 मत मिले वैभव सुखीजा 13 मतों से विजई रहे इससे पूर्व बलकेश राजोरिया निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं निर्वाचन की सूचना मिलते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई ।

व्यापारी व्यापारी नेताओं ने प्रत्याशियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया चुनाव कराने वाली टीम के सदस्य गुलशन नैय्यर कृष्ण कुमार सूरी अशोक गुप्ता अमित जैन हरनाम सिंह अनिल शर्मा राकेश बजरंगी ने शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया और विजयी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर महानगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुनील सेठी, व्यापारी नेता बिट्टू पालीवाल कमल बृजवासी पार्षद महावीर वशिष्ठ और अनिल वशिष्ठ व्यापारी नेता शिव कुमार कश्यप संजय रावल, हरपाल सिंह समाजसेवी ललित नैय्यर आदि उपस्थित थे

About The Author