संजीव शर्मा,नवल टाइम्स न्यूज़ 2फरवरी2024 : भेल हरिद्वार मध्य मार्ग पर सड़क के पास से होकर जा रहे नाले में आज सुबह एक बारासिंघा गिरकर घायल हो गया।
जिसे जंगलात से आई हुई टीम ने बड़ी मुश्किल से बेहोश करके फिर रेसिक्यू किया और उसकी उपचार के लिए भेजा।
नाले में गिरने के कारण बारासिंघा काफी बुरी तरह से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था।
शरीर में बड़े , इस जख्मी हुए बारहसिंगा को निकाल कर अस्पताल ले जाना कोई मजाक बात नहीं थी । मदद के लिए आई टीम ने बेहोश कर कर बड़ी मुश्किल क्रेन का प्रयोग कर उपचार हेतु भेजा।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।