October 21, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

भेल हरिद्वार मध्य मार्ग पर नाले में गिरकर बारहसिंगा गम्भीर रूप से घायल, फोरेस्ट टीम ने बहोश कर क्रेन से निकाला

Img 20240202 154634

संजीव शर्मा,नवल टाइम्स न्यूज़ 2फरवरी2024 : भेल हरिद्वार मध्य मार्ग पर सड़क के पास से होकर जा रहे नाले में आज सुबह एक बारासिंघा गिरकर घायल हो गया।

जिसे जंगलात से आई हुई टीम ने बड़ी मुश्किल से बेहोश करके फिर रेसिक्यू किया और उसकी उपचार के लिए भेजा।

नाले में गिरने के कारण बारासिंघा काफी बुरी तरह से गम्भीर रूप से जख्मी हो गया था।

शरीर में बड़े , इस जख्मी हुए बारहसिंगा को निकाल कर अस्पताल ले जाना कोई मजाक बात नहीं थी । मदद के लिए आई टीम ने बेहोश कर कर बड़ी मुश्किल क्रेन का प्रयोग कर उपचार हेतु भेजा।

 

About The Author