मशहूर सिंगर केके (KK) (Krishnakumar Kunnath) का कोलकाता में निधन हो गया है। केके गुरुदास कॉलेज के फेस्टिवल में नजरूल मंच में प्रस्तुति दे रहे थे। कार्यक्रम में प्रस्तुति के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, कृष्ण कुमार कन्नाथ के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है. लेकिन, अभी तक उनके निधन की वजह को लेकर कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा गया है। डॉक्टर्स के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद ही सिंगर के निधन की असल वजह का खुलासा हो सकेगा।
कृष्ण कुमार कन्नाथ के निधन की खबर आते ही मनोरंजन जगत में मातम पसर गया है। सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए दिवंगत सिंगर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कृष्ण कुमार कन्नाथ के निधन की खबर पर हैरानी और दुख जाहिर किया है।
बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक केके 53 वर्ष के थे। 23 अगस्त, 1968 में दिल्ली में जन्मे कृष्ण कुमार कुन्नथ यहीं पले-बढ़े। उनकी शुरुआती शिक्षा से लेकर कॉलेज की पढ़ाई -लिखाई भी दिल्ली में ही हुई।
केके बॉलीवुड के वो गायक थे, जिनके गाए गाने कभी पुराने नहीं होते। खुदा जाने जैसा रोमांटिक गाना हो, इट्स द टाइम टू डिस्को और कोई कहे कहता रहे जैसे डांस नंबर्स और तड़प तड़प के इस दिल से जैसे सैड सॉन्ग्स दिल में उतर जाते हैं केके के वो गाने जो उनके फैन्स के बीच काफी पसंदीदा रहे उनमें ‘यारों’ काफी चर्चा में रहा। इसके अलावा सलमान खान, अजय देवगन और ऐश्वर्या राय की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का गाना ‘तड़प तड़प के इस दिल’ ने एक अनूठी छाप छोड़ी।
नवल टाइम्स न्यूज़ www.navaltimes.in
वहीं फिल्म बचना ए हसीनों का ‘खुदा जाने’, काइट्स फिल्म का ‘ज़िन्दगी दो पल की’, फिल्म जन्नत का गाना ‘ज़रा सा’, गैंगस्टर फिल्म का गाना ‘तू ही मेरी शब है’, शाहरुख़ खान की फिल्म ओम शांति ओम का गाना ‘आंखों में तेरी अजब सी’, के अलावा बजरंगी भाईजान का ‘तू जो मिला’, इकबाल फिल्म का ‘आशाएं’ और अजब प्रेम की गजब कहानी फिल्म का गाना ‘मैं तेरा धड़कन तेरी’ उनके फैन्स के बीच सबसे सबसे ज्यादा पॉपुलर रहे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
गायत्री परिवार कोटा ने हरिद्वार के पत्रकार संजीव शर्मा को हरिद्वार शताब्दी समारोह के अवसर पर आकर किया सम्मानित
नेताजी सुभाष चंद्र बोस पत्रकार एसोसिएशन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को 20 वें वार्षिकोत्सव के रूप में धूमधाम से मनाया
राष्ट्रीय मंच पर हरिद्वार पुलिस का परचम, “कोतवाली ज्वालापुर” उत्तराखण्ड की बेस्ट पुलिस स्टेशनों में शुमार