महानगर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने मुख्य संगठक मोनिक धवन के साथ के साथ जाकर एसएसपी कार्यालय मे पत्र सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान को दिया महानगर हरिद्वार में बढ़ती वाहन चोरी और चैन स्नैचिंग मोबाइल चोरी के संदर्भ में पत्र सौंपा
हरिद्वार महानगर क्षेत्र में लगातार गाड़ी चोरी की घटनाएं हो रही हैं चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि आए दिन रोजाना छोटी गाड़ी से लेकर बड़ी गाड़ी पर चोरी कर देते रहे हैं और पुलिस भी इसमें किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है लोगों का ऋण लेकर गाड़ी ले रखी है परंतु चोर उनके खून पसीने से ली गई गाड़ी को 2 मिनट में चुराकर लोगों की कमाई पर डाका डाल रहे हैं
महानगर में सभी कबाड़ी का सत्यापन किया जाए और सभी चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं और मोबाइल अगर कोई छीन के भागता है मोबाइल गुमशुदगी रिपोर्ट ना दर्ज करके सीधा एफ आई आर दर्ज हो
मंजू रानी ने कहा अगर पुलिस महकमा अगर ऐसा कार्य करता है तो हरिद्वार की आम जनता के लिए को सुकून की बात हो गई लक्ष्मी मिश्रा ने कहा वैसे इस महंगाई में घर चलाना बड़ा मुश्किल हो गया है ऊपर से यह गाड़ी चोरी होना चैन स्नैचिंग मोबाइल का छीना इसकी भरपाई आम आदमी कैसे कर पाएगा मौके पर मंजू रानी लक्ष्मी मिश्रा जगदीश खत्री मनोज महंत एडवोकेट राव फरमान सत्यनारायण शर्मा आदि मौजूद थे