2 अक्टूबर को महानगर युवा इंटक के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने मोनिक धवन के नेतृत्व में महात्मा गांधी जी की जयंती पर और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उनके चलचित्र पर माला अर्पण कर पुष्प अर्पित किए।

साथ में गांधी पार्क भेल में आम का वृक्ष लगाया वक्ताओं ने महेंद्र गुप्ता वरिंदर भारद्वाज जी ने दोनों रतन के नारे लगाए और कहा जब तक सूरज चांद रहेगा महात्मा गांधी और शास्त्री तेरा नाम रहेगा।

मंजू रानी ने कहा आज जो हम सुकून की सांस ले रहे हैं वह महात्मा गांधी जी की ही देन हैं सत्यनारायण शर्मा ने कहा लाल बहादुर शास्त्री जैसा प्रधानमंत्री भारत देश में पैदा होना एक बहुत बड़ी गर्व की बात है । प्रधानमंत्री की विशेषताएं उनके चरित्र को दर्शाती हैं।

विशाल ने कहा आम का वृक्ष लगाकर हम पर्यावरण को बचाते हैं बिना कपूर ने कहा महात्मा गांधी जी भारत देश को आजाद करने के लिए कितनी बार जेल यात्रा करनी पड़ी उसके बाद हमें अंग्रेजी हुकूमत से आजादी मिली।

मौके पर सत्यनारायण शर्मा मंजू रानी विशाल विशाल वीरेंद्र भारद्वाज महेंद्र गुप्ता बिना कपूर विमला पांडे अर्जुन कुमार पूजा अरोरा लक्ष्मी मिश्रा आदि मौजूद थे।