महाराव बृजराज सिंह जी की स्मृति में आयोजित संगीत समारोह में पटियाला घराने की लब्धप्रतिष्ठित युवा शास्त्रीय गायिका श्रीमती कौशिकी चक्रवर्ती ने अपने शास्त्रीय व उप शास्त्रीय गायन से अतिथियों सुधी श्रोताओं को अपनी कोयल जैसी मीठी आवाज से मंत्र मुग्ध कर दिया..

Img 20240221 Wa0056

कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने राग रागेश्वरी में एक ताल में .विलंबित एवं मध्य लय रुपक में गुरु ज्ञान प्रकाश घोष की बंदिश मींड गमक आलाप तानों के साथ प्रस्तुत कर सुधी श्रोताओं को आनन्दित कर दिया …..तबले हारमोनियम के साथ कौशिकी ने संवाद कर बहुत प्रभावित किया।

रंगी सारी गुलाबी चुनरिया रे

मोहे मारे नज़रिया सावरिया रे… पूरब की रचना मिश्र पहाड़ी

तथा सावनऐरी रूत आई भंवरसा राजस्थान की मांड शैली में

बड़े गुलाम अली की प्रसिद्ध ” ठुमरी” याद पिया की आये, में तार सप्तक में कोयल की कूक

सुनाकर मंत्र मुग्ध कर दिया ।

सलोना सा सजन है और में है

से किया।

समापन राग भैरवी में मीरा के भजन से किया

उनके साथ तबले पर अजराडा घराने के प्रयोग धर्मी तबला वादक श्री ओजस ओढया सारंगी पर उस्ताद मुराद अली, हारमोनियम पर श्री..तन्मय देव चके . तानपुरे पर शास्त्रीय गायिका मेघोदीपा गंगोपाध्याय व आस्था सक्सेना ( कोटा की गायिका ब्रांड एम्बेसेडर) ने सधी हुई संगत की…

कार्यक्रम का सधा हुआ संचालन राजकीय कला कन्या महाविद्यालय कोटा की संगीत विभागाध्यक्ष श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने किया

राव माधोसिंह म्युजियम ट्रस्ट डीसीएम श्री राम एवं सुहालका समूह के तत्वावधान में आयोजित एच एच महाराव श्री बृजराज सिंह मेमोरियल म्यूजिकल रिसाइटल में कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें राजमाता श्रीमती उत्तरा देवी जी, पूर्व सांसद कोटा महाराव श्री इज्यराज सिंह जी, राजस्थान विधानसभा सदस्य महारानी कल्पना देवी जी…महाराज कुमार जयदेव सिंह, विशिष्ट अतिथि झालावाड़ महाराजा राणा चन्द्र सिंह जी, महाराज राणा महि जीत सिंह जी, श्री आलोक श्रीराम श्रीमती करूणा श्रीराम ..सुवालका एंड सुवालका समूह के नीरज सुवालका, डी आर एम श्री मनीष जी .

डीसीएम सी ई ओ श्री वी के जेटली, श्रीमती कुम कुम जेटली श्री पुरुषोत्तम बागला, न्यासी श्री अभिमन्यू सिंह बम्बोलिया, श्री दिलीप सिंह जी कुन्हाडी, शिक्षा विद श्री विनीत बक्षी, डॉ 0 अरूणा कौशिक, निजी सचिव ठाकुर श्री वी पी सिंह जी, सहायक सचिव श्री रणवीर सिंह अधीक्षक नारकोटिक्स रजंना पाठक, आशुतोष जी, हितेश मालवीय

प्रो0 सुधा अग्रवाल, पंडित महेश शर्मा, हर्ष वर्धन सिंह, डॉ 0 गणेश तारे, डॉ 0 विजय सरदाना, श्री रवि भूषण शिरोमणि, श्री राजीव मल्होत्रा श्री देवेन्द्र सक्सेना, शास्त्रीय गायिका श्रीमती संगीता सक्सेना सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी राज भवन गढ़ डीसीएम के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author