आज दिनांक 7 मार्च,2025 को शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा( धारमंडल ) टिहरी गढ़वाल में कैरियर काउंसिलिंग राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा आयोजित की गई जिसका मुख्य विषय “राजनीति विज्ञान विषय में रोजगार के अवसर”
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ०के०एस०जौहरी ने कहा की किसी भी विषय में आप रोजगार अर्जित कर सकते है यदि आपकी रुचि के अनुसार आपको सही मार्गदर्शन मिल जाए।
राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष श्री रमेश चन्द्र , श्री धीरेश विज्लवाण , श्री कृष्णपाल सिंह ने राजनीति विज्ञान विषय को प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर डॉ०अजय कुमार सिंह, डॉ०अजय कुमार ,डॉ० अमित कुमार सिंह,डॉ० सुमन सिंह, डॉ० सीमा,डॉ० हरिमोहन,डॉ० प्रमोद सिंह, डॉ० जोगेंद्र कुमार, डॉ० भरत गिरि गुसाईं,डॉ०श्याम कुमार, कार्यालय कर्मचारी एवं छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
कोटा : मुख्य अतिथि उर्जा मंत्री हीरा लाल नागर ने शताब्दी समारोह में शामिल होकर प्रतिभाओं को सम्मानित किया
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के बुग्गावाला में किया ‘मशरूम ग्राम’ का शुभारंभ, किसानों की आय बढ़ाने की नई पहल
एशियन यूथ पैरा गेम्स 2025 में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर शिवांगी पांडेय ने बढ़ाया देश का गौरव