Thursday, October 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय अगरोड़ा में कृमि मुक्ति हेतु छात्र छात्राओं को दी एलबेंडाजोल दवाई

आज दिनांक 15 अक्टूबर को राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी में प्रभारी प्राचार्य डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग एवं महाविद्यालय की NSS यूनिट और रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कृमि मुक्ति हेतु महाविद्यालय में अध्ययनरत 19 वर्ष से कम छात्र छात्राओं को श्रीमती अनीता भद्री ए एन एम द्वारा एलबेंडाजोल दवाई खिलाई गई।

साथ ही कृमि संक्रमण के कारण एवं बचाव के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सराहनीय रही।

मंच संचालन की भूमिका में NSS प्रभारी श्रीमती रश्मि ने सभी का आभार प्रकट किया एवं प्राचार्य अनुमोदन उपरांत कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।

About The Author