शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोडा (धारमंडल) टिहरी गढ़वाल के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह सत्र 2022 -23 का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० (डॉ०) विनोद प्रकाश अग्रवाल एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ० आराधना बंधानी तथा समस्त शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० प्रमोद सिंह द्वारा किया गया कार्यक्रम के शुरुआत में बी०एससी की छात्रा कुमारी निकिता द्वारा सरस्वती वंदना की शानदार प्रस्तुति दी गई।
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्वागत गीत, एकल नृत्य, एकल गीत, समूह नृत्य एवं हास्य कार्यक्रम आदि आयोजित किए गए। जिनमें एकल नृत्य में कुमारी सृष्टि (बी०एससी तृतीय वर्ष) में प्रथम स्थान प्राप्त किया, समूह नृत्य में कुमारी संध्या खरोला एवं उसके समूह को प्रथम स्थान मिला।
बी०ए द्वितीय वर्ष के छात्र साहिल नेगी को हास्य कार्यक्रम के लिए प्रथम स्थान मिला एवं बी०ए तृतीय वर्ष के छात्र अमित चंद को एकल गीत में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। महाविद्यालय के भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ० नेपाल सिंह द्वारा भी चुटकुले प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।