प्राथमिक विद्यालय सिद्ध नगर सौड़ी में आज दिनांक 17 मार्च 2025 को अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर प्रारंभ किया गया।
प्राचार्य प्रो के सी दुतपुड़ी ने स्वयंसेवियों को सात दिवसीय विशेष शिविर की शुभकामनाएं देते हुए महाविद्यालय से रवाना किया । कार्यक्रम के प्रारंभ में मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती सोनिया सजवान वार्ड नंबर 2 सौड़ी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सात दिवसीय विशेष शिविर की शुभकामनाएं दी। श्री विक्रम सिंह सजवान पूर्व प्रधानाचार्य कमसाल ने छात्र-छात्राओं को उनके जीवन में यह शिविर किस प्रकार से महत्व रखता है इसके विषय में जानकारी दी वह अनुशासन में रहते हुए समाज को अपने कार्यों के माध्यम से किस प्रकार उत्थान की ओर ले जा सकते हैं यह बताया।
श्री सुनील सजवाण समाजसेवी सिद्धनगर ने यह कहा कि महाविद्यालय और शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए छात्र-छात्राओं के द्वारा एनएसएस के माध्यम से समाज के कल्याण के लिए कार्य किया जाता है और इस शिविर में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राएं अपने कर्तव्य को समझते हुए समाज के कल्याण के लिए अपनी पूर्ण भागीदारी निभाएंगे इस प्रकार की उम्मीद करते हुए शिविर की शुभकामनाएं दी।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ विष्णु कुमार शर्मा ने छात्रा-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर में प्रतिभाग करने वाला प्रत्येक स्वयंसेवी अनुशासन में रहते हुए अपने आत्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को बढ़ाता हैं।
एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर तनुजा मौर्य ने सात दिवसीय विशेष शिविर की कार्य रूपरेखा के विषय में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। मंच का संचालन स्वयंसेवी गणेश गोस्वामी द्वारा किया गया।
एनएसएस इकाई के सदस्य श्रीमती शर्मिला बगवाड़ी द्वारा भी सेवियों को विशेष शिविर की शुभकामनाएं दी गई। तत्पश्चात् प्राथमिक विद्यालय सिद्धनगर सौड़ी के प्रांगण में तथा आसपास स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी श्री दीपक रावत स्वयंसेवी उपस्थित रहे।