December 17, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन

Img 20241109 Wa0152

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय आतंरिक गुणवत्ता आश्वाशन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

नशा मुक्ति विषय आयोजित दो दिवसीय प्रतियोगिताओ में पोस्टर व पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाा।

प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल के द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के द्वारा किया गया उन्होंने छात्र-छात्राओं को विभिन्न अवसरों पर प्रतियोगिताओं व अन्य गतिविधियों में बढ़-कर कर प्रतिभाग करने को कहा तथा शिक्षण कार्य के साथ साथ इनके महत्व पर प्रकाश डाला।

Img 20241109 Wa0153

कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 विनय देवलाल ने कहा की राज्य स्थापना दिवस राजकीय उत्सव है तथा उत्तराखंड राज्य की स्थापना विभिन्न उद्देश्यों के साथ की गई थी जिसमें युवाओं को बेहतर भविष्य व रोजगार की दिशा में आगे बढ़ाना तथा राज्य व युवाओं का व्यक्तिगत व आर्थिक विकास भी सम्मिलित है परन्तु उत्तराखंड राज्य में नशे की प्रवृत्ति युवाओं में बहुत तेजी से बढ़ती हुई देखी जा रही है इस गंभीर विषय को युवाओं के सामने एक चुनौती के रूप में देखा जा सकता है।

,नशा मुक्ति के लिए संपूर्ण राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है जिसके अंतर्गत श्रृंखला में महाविद्यालय में तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभा कर छात्र-छात्राएं स्वयं व अपने आसपास के क्षेत्र के लोगों , अपने युवा साथियों व अन्य व्यक्तियों को नशा मुक्ति के इस दलदल से निकलने के लिए जागरूक करें ऐसा उद्देश्य रखकर इन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

प्रतियोगिताओं के परिणामों पर प्रकाश डालते हुए डॉ0 विनय देवलाल ने बताया की स्लोगन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पर प्रिया रावत बी0कॉम0द्वितीयवर्ष द्वितीय स्थान पर अंजली रानी बी0कॉम0तृतीय वर्ष व तृतीय स्थान पर प्रियंका बिष्ट बी0कॉम0 तृतीय रहीं तथा

पोस्ट व पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर स्वाति बी0ए0प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान पर अनीशा आर्य बी0कॉम0प्रथम वर्ष व तृतीय स्थान पर सोनम बी0 ए0द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।

भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शिखा नेगी बी0ए 0प्रथम वर्ष ,द्वितीय स्थान पर ऋषभ डबराल बी0 ए 0तृतीय वर्ष,गरिमा डबराल बी0ए0प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं।

निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति बी0ए0तृतीय वर्ष, मानस पटवाल द्वितीय स्थान पर व अनुष्का नेगी तृतीय स्थान पर रहे। समस्त कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ0 उषा सिंह, श्री गिरीश चंद्र, श्रीमती प्रीति वर्मा व श्रीमती गीता रहे ।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रोफेसर प्रोफेसर अरविंद सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिताओं में प्रतिभा करते रहने के साथ-साथ विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभा करने हेतु प्रभावी भाषा उपयोग करने के साथ-साथ सामान्य जागरूकता बनाए रखने के लिए कहा। समस्त कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार की सदस्य मौजूद रहे।


About The Author