January 14, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को दी कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल उन्नयन से संबंधित जानकारी

नवल टाइम्स न्यूज़, 12 दिसंबर 2022 : आज श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला, भगवानपुर, जनपद हरिद्वार में अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री (ACF) एवं कौशल उन्नयन एवं विकास संस्थान (SEDI) द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को कैरियर काउंसलिंग एवं कौशल उन्नयन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

ACF एवं उसकी अन्य पार्टनर कॉरपोरेट इकाइयों द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत कौशल उन्नयन एवं विकास संस्थान (SEDI) के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कराते हुए विभिन्न उद्योगों में प्लेसमेंट प्रदान की जाती है।

जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के पास आउट छात्र-छात्राओं एवं अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं द्वारा संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने की इच्छा व्यक्त की एवं नामांकन कराया। चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय परिसर अथवा संस्थान में उपरोक्त प्रशिक्षण शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आर पी द्विवेदी ने किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ के एस जोहरी, कैरियर काउंसलिंग सेल के समन्वयक डॉ सी पी सिंह, महाविद्यालय नैक समिति के समन्वयक डॉ मु0 अब्दुल अलीम अंसारी तथा डॉ शनव्वर, डॉ आशुतोष विक्रम, डॉ सचिन कुमार, डॉ श्वेता सिंह, डॉ दीप्ति मैठाणी एवं महाविद्यालय के कर्मचारी तथा लगभग 100-150 वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

About The Author