राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में आज कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया।
आज के कैरियर कॉउंसलिंग की मुख्य वक्ता डॉ तनुजा पोखरियाल, दून इंस्टिट्यूट ऋषिकेश की बीएड विभाग की विभागाध्यक्ष रही जिन्होंने अपने व्याख्यान के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं में प्रतियोगिता परीक्षाओ में सफलता पाने के लिए बहुत तनाव बढ़ रहा हैं जिसके कारण आज दिन प्रतिदिन के आत्महत्या के मामले बढ़ने लगे हैं।
डॉ सीमा पाण्डेय ने बताया कि आज शिक्षा का बढ़ता दबाव , सामाजिक एवं व्यक्तिगत कारणों के कारण छात्र-छात्राओं में स्ट्रेस बढ़ रहा हैं। डॉ संगीता बिजलवान ने कहा कि स्ट्रेस से बचने के लिए मोबाइल का प्रयोग कम से कम करना होगा ।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाo अरुण कुमार सिंह ने मुख्य वक्ता को स्मृति-चिन्ह भेट करते हुए समय -समय छात्रों को पुलिस सेवा में जाने के लिए मोटिवेट करने को कहा।
कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डाoशनव्वर, डाo निरंजना शर्मा , डाo ईरा सिंह, डाo सीमा पाण्डेय,डाo अनुराधा, डॉ मीना, डॉ संगीता बिजलवान,कार्यालय अधीक्षक आरo एसoबिष्ट , दीपक, पंकज, आशीष, कुo मनीषा एवं कुo मानसि , कुo रितिका, कुo राखी, क्रीश,अमन भंडारी, कुo संजना, कु ओ निकिता, कुo इशिका, कुo अंशिका, कल्पना, स्वेता, अंकिता, उर्मिला, सिमरन कोठियाल, कुo ख़ुशी, कुओ सुमन , सुभाष सिंह आदि छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।