राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में छात्र-छात्राओं हेतु कंप्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l

कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ विनीत कुमार द्वारा किया गया l

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत में कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत तथा आधुनिक युग में विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर की उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही संचार क्रांति के युग में कंप्यूटर के प्रयोग पर बल दिया l

इसी क्रम में प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी संस्था के सुचारू संचालन में वहां कार्य करने वाले कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा महाविद्यालय में कंप्यूटर प्रशिक्षण प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों के सहयोग से प्रारंभ किया गया जो कि पाठ्यक्रम से अतिरिक्त है l जिसमें कंप्यूटर के प्रारंभिक ज्ञान की छात्र छात्राओं को जानकारी दी जाएगी l क्योंकि आधुनिक युग में कंप्यूटर की हर क्षेत्र में आवश्यकता है, इसीलिए हर छात्र छात्रा को इसका प्रारंभिक ज्ञान होना अति आवश्यक है l

इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ शैला जोशी, डॉ कृष्णा डबराल, डॉ खुशपाल, डॉ रजनी, डॉ अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ मोनिका अस्वाल, डॉ रामचंद्र नौटियाल, डॉ कुलदीप, डॉ दीपक, डॉ आलोक बिजलवान, संगीता थपलियाल, मदन सिंह, सुखदेव नेगी, रोशन जुयाल, जितेंद्र सिंह, धनराज बिष्ट आदि उपस्थित रहे l