Wednesday, September 17, 2025

समाचार

महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में ई-ग्रंथालय विषय पर कार्यशाला का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में ई-ग्रंथालय विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी के संबोधन से हुआ उन्होंने छात्र-छात्राओं को पुस्तकालय के आधुनिकरण के महत्व को बताया।

इसके पश्चात महाविद्यालय की पुस्तकालय अध्यक्ष श्रीमती संगीता थपलियाल ने सॉफ्टवेयर ई-ग्रंथालय के विषय और उसके अंतर्गत डिजिटल लाइब्रेरी में वेब – ओपेक एवं ई- ग्रंथालय के मोबाइल एप का कैसे प्रयोग करना है, कैसे खोज करनी है ,उसकी क्या क्या सेवाएं हैं और भविष्य में हम इसका क्या और कैसे उपयोग कर सकते हैं इसकी विस्तृत जानकारी दी।

साथ ही उन्होंने ई-ग्रन्थालय के माध्यम से पुस्तकों के डिजिटल उपयोग के बारे में जैसे पुस्तकों को सर्च करना , पुस्तकों को ऑनलाइन पढ़ना, डाउनलोड करना आदि एवं विभिन्न विषयों के व्याख्यानाओं को ई-पीजी पाठशाला के माध्यम से अध्ययन करने के बारे में भी बताया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

About The Author