राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी, प्राध्यापक वर्ग एवं कर्मचारियों ने कारगिल दिवस पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया।
प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी ने कहा कि 26 जुलाई 1999 को भारतवर्ष के लिए एक महत्वपूर्ण दिन था क्योंकि इस दिन हमारे सैनिकों के द्वारा कारगिल विजय करते हुए पाकिस्तान को पराजित किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक अग्रवाल द्वारा किया गया, उन्होंने भी कारगिल शहीदों के जीवन संघर्ष के बारे में छात्र छात्राओं को बताया।
तत्पश्चात महाविद्यालय में समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों व छात्र छात्राओं के द्वारा एक श्रृंखलाबद्ध प्रक्रिया के तहत वृक्षारोपण कार्य संपन्न किया गया, जिसमें लगभग 50 विभिन्न प्रजातियों के वृक्षों का रोपण किया गया।