राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का षष्ठम दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक एवं योगाचार्य डॉ0अशोक कुमार अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को विभिन्न आसन एवं प्राणायाम का अभ्यास करवाया।

तत्पश्चात स्वयंसेवियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्लोगन एवं नारों के माध्यम से पीपल मंडी क्षेत्र एवं चिन्यालीसौड़ मुख्य बाजार क्षेत्र में रैली निकाल कर गंगा स्वच्छता व संरक्षण ,पर्यावरण संरक्षण, रक्तदान एवं मतदान जागरूकता का संदेश दिया।

स्वयंसेवियों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर स्वच्छता का भी संदेश दिया। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाकर ठोस कचरा एकत्रित कर उसका उचित निस्तारण किया।

शिविर के बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक श्री विनीत कुमार ने स्वयंसेवियों को “मतदाता जागरूकता’ विषय पर जानकारी दी।

भूगोल विषय के प्राध्यापक श्री दीपक धर्मसक्तु ने “भारत में शिक्षा की गुणवत्ता के गिरते हुए स्तर” के संबंध में स्वयंसेवियों को जानकारी दी।

गणित विषय के प्राध्यापक डॉ0 मनोज बिष्ट ने “हाउ टू मेक डिसीजन” विषय पर स्वयंसेवियों को जानकारी दी। साथ ही स्वयंसेवियों को विभिन्न कहानियाँ सुनाकर उनको प्रेरित किया।

इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कृष्णा डबराल, एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल, डॉ0 अराधना सिंह ,श्री कुलदीप सिंह , श्री रामचंद्र नौटियाल एवं श्री अमीर चौहान उपस्थित रहे।