उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद (गुजरात) के संयुक्त तत्वाधान में 21 जुलाई 2024 से 26 जुलाई 2024 तक 6 दिवसीय फैकल्टी मैटर विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी के मार्गदर्शन में अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉक्टर प्रमोद कुमार ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र छात्राओं को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित करना एवं महाविद्यालय में उद्यमिता के लिए अनुकूल वातावरण बनाने हेतु संकाय सदस्यों को प्रशिक्षित करना है।
उत्तराखंड के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय से द्वितीय चरण में 26 फैकल्टी सदस्यों को इस प्रशिक्षण के लिए चुना गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीयूवाई पोर्टल पर चर्चा साइकोमेट्रिक टेस्ट और स्टार्टअप अवसरों की पहचान जैसे उद्यमिता के विभिन्न विषय पर विशेषज्ञो जिनमें मुख्य रूप से सर पंकज भारती प्रोफेसर भारती, प्रोफेसर सत्यरंजन आचार्य प्रोफेसर अमित द्विवेदी प्रोफेसर रतुला दास श्री अभिषेक नंदन इत्यादि द्वारा चर्चा की गई ।
डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षणशाला का मुख्य उद्देश्य रोजगार के घटते अवसर से किस तरह हम कौशल विकास एवं स्टार्टअप के माध्यम से न केवल स्वयं को रोजगार उपलब्ध काराये ,बल्कि अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ने का प्रयास करना है । उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के लिए यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित हो सकता है।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के महानिदेशक प्रोफेसर सुनील शुक्ला परियोजना निदेशक प्रोफेसर अमित द्विवेदी प्रोफ़ेसर दीपक पांडे प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने डॉक्टर प्रमोद कुमार के उनके चयन एवं प्रशिक्षण के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।