राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के एन0एस0एस0 के एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” विषय पर जन जागरूकता रैली एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ के राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रभात द्विवेदी के संबोधन से हुआ उन्होंने कहा की “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना” का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा सुनिश्चित करना एवं बालिकाओं को शोषण से बचाना व उन्हें सही-गलत के बारे में अवगत कराना है।
उसके पश्चात स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर से चिन्यालीसौड़ एवं मुख्य बाजार क्षेत्र में नारों एवं स्लोगन के माध्यम से क्षेत्रवासियों को “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” का संदेश दिया साथ ही स्वयंसेवियों ने नगर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान भी चलाया ।
अंत में “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ “विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्वेता बिजल्वाण बी0एससी0 चतुर्थ सेमेस्टर, ज्योति बी0एससी0 चतुर्थ सेमेस्टर एवं पूजा मटवान बी0एससी0 द्वितीय सेमेस्टर ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कृष्णा डबराल एवं एन0एस0एस0 कार्यक्रम संयोजक डॉ0 अशोक कुमार अग्रवाल एवं श्री अमीर चौहान उपस्थित रहे।