December 27, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर में चार्ट एंड मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन

नवल टाइम्स न्यूज़:  दिनांक 25 मार्च 2023, शनिवार को श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला भगवानपुर के भौतिक विज्ञान विभाग के अंतर्गत भौतिक विज्ञान विभागीय परिषद द्वारा प्रभारी प्राचार्य डॉ आरपी द्विवेदी की अध्यक्षता में एक चार्ट एंड मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें ‘एक महत्वपूर्ण भौतिक विज्ञान संबंधी प्रयोग’ विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा चार्ट प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान डॉ मु0 अब्दुल अलीम अंसारी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ आरपी द्विवेदी, डॉ सीपी सिंह एवं डॉ सचिन कुमार द्वारा चार्टों का मूल्यांकन किया गया जिसमें बीएससी प्रथम वर्ष से अतुल कुमार प्रथम स्थान पर कु लवीका एवं कु कोमल संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान पर तथा कु प्राची एवं सलमान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर डॉ पीयूष पटेल डॉ शनव्वर, डॉ आशुतोष विक्रम, डॉ श्वेता सिंह, डॉ दीप्ति मैठाणी, डॉ कविता बिष्ट, श्रीमती सुमन एवं श्री अशोक कुमार जी कुमारी रेखा श्री रजनीश कुमार गौतम, श्री ईसम तथा भौतिक विज्ञान विभाग के समस्त छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

About The Author