नवल टाइम्स न्यूज़, 23/02/2023 : श्री बाबू कली राम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला के अर्थशास्त्र परिषद् द्वारा के द्वारा “शिक्षा में डिजिटल तकनीकी की भूमिका” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी में कु ० नज़राना, फरहा, वैशाली चौधरी, सागुल, नगमा, ताबिश,मुस्कान आदि छात्राओ ने संगोष्ठी विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए।डा० आशुतोष विक्रम के ने छात्र, जीवन में डिजिटल तकनीकी से कैसे लाभ उठा सकते हैं आदि पर जानकारी दी।
डा० आर० पी० द्विवेदी द्वारा ई ग्रंथावली के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि छात्र ऑन लाइन अपने विषय की बुक ऑनलाईन पढ़ सकते है।
प्राचार्य डा० के० एस ० जौहरी ने बताया कि डिजिटल तकनीकी आज के समय में छात्र छात्राओं के लिए बहुत ही उपयोगी है।
संगोष्ठी में डा० सी०पी० सिंह,डा०मु० ए०ए ०अंसारी, डा० सचिन कुमार, डा० श्वेता सिंह, डा० दीप्ति मैठाणी, डा० कविता बिष्ट एवम छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।
मंच का संचालन डा० शनव्वर ने किया ।
संगोष्ठी में प्रथम स्थान कु० ताबिश, द्वितीय स्थान कु० नाजरीन एवम तृतीय स्थान कु० वैशाली चौधरी ने प्राप्त किया