श्री बाबू कली राम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ, एवं कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ द्वारा महिला सुरक्षा जागरुकता विषय पर एक दिवस कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती सिमरन कौर, सिविल जज ,सीनियर डिवीजन ,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रही। इस कार्यशाला में महिला सुरक्षा बाल सुरक्षा पॉश एक्ट2013 (posh act 2013)के बारे में छात्र–छात्रों को जागरुक किया एवं विधिक जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर. अवतार सिंह ने की . इस कार्यशाला का संयोजन राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर.डॉक्टर.आबिदा ने किया. इस कार्यशाला में महिला उत्पीड़न निवारण प्रकोष्ठ की सदस्य डॉ श्वेता सिंह, एवं डॉक्टर लक्ष्मी मनराल की भी सक्रिय सहभागिता रही।

कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राध्यापक गण डॉ आर पी द्विवेदी, डॉ सी पी सिंह, डॉ मु. अब्दुल अलीम अंसारी, डॉ पीयूष पटेल, डॉ विपिन कुमार शर्मा, डॉ आशुतोष बिक्रम, डॉ सचिन कुमार, महाविद्यालय के कर्मचारी गण एवं तैय्यबा, ताबिश, कामिनी, यश त्यागी, गुरमीत, लक्ष्मीकांत, सानिया, सुहानी,नेंसी आदि बड़ी संख्या में छात्र–छात्रा उपस्थित रहे।

इस कार्यशाला में मां चूड़ामणि इंटर कॉलेज की प्रवक्ता निधि सैनी एवं सपना ने भी प्रतिभागिता की।

About The Author