Thursday, October 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय चुड़ियाला में लाइफ सेट कैरियर काउंसलिंग के सौजन्य से छात्र छात्राओं के लिए एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

महाविद्यालय चुड़ियाला में लाइफ सेट’( Life set) कैरियर काउंसलिंग के सौजन्य से छात्र– छात्राओं के लिए एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अमृतेश(लाइफ सेट) ने छात्र– छात्राओं को अपनी ऐप के माध्यम से भविष्य में मिलने वाली करियर अवसरों के प्रति जानकारी दी एवं जागरूक किया।

यह कार्यक्रम करियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ की संयोजक डॉक्टर आबिदा के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर.सी.पी सिंह ने की.उनका कहना था,“वर्तमान समय में तकनीक का प्रयोग कर हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

इस तरह के कदम भविष्य के प्रति हमें सकारात्मक दृष्टि निर्मित करने के लिए प्रेरित करते हैं.” इस करियर काउंसलिंग अभिविन्यास कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र–छात्रा एवं प्राध्यापक उपस्थित रहे।

About The Author