कल दिनाँक 02 मार्च 2023 को श्री बाबू कली राम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में अर्थशास्त्र परिषद् द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था ” वर्तमान समय में ईमेल का छात्र हित में महत्व ” संगोष्ठी में डा० आशुतोष विक्रम ने बताया कि वर्तमान समय में ईमेल पर ही सभी महाविद्यालय की सूचना ईमेल पर प्राप्त होगी।
डा० ए०ए० अंसारी ने छात्रों को बताया छात्र कैसे ईमेल को देखे और प्राप्त सूचना का उत्तर दे। डा० सी०पी० सिंह ने भी कहा कि अब प्रयोगात्मक परीक्षा एवम अन्य सूचना भी ईमेल से ही दी जायेंगी।
कॉलेज के प्राचार्य डा० के० एस० जौहरी जी ने छात्रों को आभा अकाउंट के बारे मे बताया गया एवम नेक में ईमेल का क्या महत्व पर भी छात्रों को संबोधित किया।
संगोष्ठी में डा ०पियूष कुमार पटेल, डा० सचिन कुमार, डा० श्वेता सिंह, डा० कविता बिष्ट एवम फरा, ज्योति गुप्ता, साना, नाजरीन, आलका,इकरा,गुरमीत,अनुज,अजय यादव, सगुल, रितिका सलोनी,मुस्कान आदि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन डा०शनव्वर एवम डा० आशुतोष विक्रम ने किया।


More Stories
कोटा: लोहड़ी पर्व पर पंजाबी पारम्परिक गीतों एव धुनो पे थिरके गुरु नानक वासी
हरिद्वार: धनौरी पी.जी. कॉलेज में हुआ लोहड़ी पर्व का भव्य सांस्कृतिक आयोजन
भजनलाल शर्मा सरकार का युवाओं का भविष्य संवारने वाला ऐतिहासिक कदम – अरविन्द सिसोदिया