December 16, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय चुड़ियाला में “जल संरक्षण एवं स्थानीय भूजल विषय” पर एक दिवसीय जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Img 20241111 Wa0139

श्री बाबू कलीराम राकेश राजकीय महाविद्यालय चुड़ियाला में ‘आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को  “जल संरक्षण एवं स्थानीय भूजल विषय” पर एक दिवसीय ‘जन संवाद कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया।

जिसमें श्री प्रशांत राय क्षेत्रीय निदेशक केंद्रीय भूमि जल बोर्ड देहरादून ने अपनी व्याख्यान में छात्र- छात्राओं को भगवानपुर क्षेत्र के जल संरक्षण व भूमिगत जल के विषय में जानकारी प्रदान की साथ ही महाविद्यालय में पीजो मीटर लगाने की घोषणा की।

इस अवसर पर अपने वक्तव्य में प्राचार्य प्रोफेसर राम अवतार सिंह ने जल संरक्षण व जल के स्रोतों जैसे धारा, नौला, गाड़, गदेरा, खाल आदि जल स्रोतों की जानकारी के साथ ही साथ जल प्रदूषण के विषय में छात्र -छात्राओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की ।

इस अवसर पर सुश्री चंद्रेई डे वैज्ञानिक ‘सी’ व सुश्री अंजली कुशवाहा वैज्ञानिक ‘सी ‘केंद्रीय भूमि जल बोर्ड देहरादून ने भूमिगत जल व उसके संरक्षण के विषय में अपने विचार व्यक्त किये।

मंच संचालन डॉ आबिदा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक ,कर्मचारी वर्ग व छात्र/ छात्राएं उपस्थित रहे।



About The Author