Thursday, October 16, 2025

समाचार

महाविद्यालय चौबट्टाखाल में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ

Img 20240311 154112

राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल के उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दिनाँक 11 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक (12 दिवसीय) उद्यमिता विकास कार्यक्रम आरंभ हुआ ।

उद्यमिता विकास योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर श्रवण कुमार ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 18 से 45 वर्ष के स्थानीयं युवाओं, महिलाओं व व्यवसायियों के पंजीकरण की प्रक्रिया प्रथम दिन ऑनलाइन माध्यम से पूर्ण कर ली गई है।

इस 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत उद्यमिता के क्षेत्र से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयों जैसे स्थानीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार के संसाधनों, व्यवसाय के पंजीकरण ,फंड की प्राप्ति, इनक्यूबेशन सहायता, टीम निर्माण और विकास, व्यवसायिक विशेषज्ञों से सलाह एवं मार्गदर्शन, हितधारकों का सहयोग, सब्सिडी, सरकारी योजनाओं एवं नीतियों की जानकारी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली/विपणन आदि के सम्बन्ध में विषय-विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन एवं परामर्श प्रदान किया जाएगा ।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डा.विमल कुकरेती जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर ईडीपी का शुभारंभ किया, साथ ही नोडल अधिकारी डा.श्रवण कुमार व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से मास्टर ट्रेनर सुश्री खुशी नायक व सभी प्रतिभागियों को 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है।

गरिमामय उपस्थिति डा.योगिता, डा. हेमन्त जोशी, डा. प्रवीण कुमार डोभाल, डा. सुनील कुमार, डा.ऋतु टम्टा, डा. धनंजय त्रिपाठी, डा.भरतपाल सिंह, डा. रणजीत कुमार, श्री प्रदीप सिंह, श्री हरीशचंद्र, श्री अतुल बलूनी, श्री शिवरतन सिंह,श्री प्रीतम सिंह, श्री धीरज चमोली, श्री गजेन्द्र सिंह, श्री सुनील कुमार ।

About The Author