कल दिनांक 7 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड) में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर (दिन- रात) के पंचम दिवस पर स्वयंसेवियों ने ग्राम पंचायत- देवल खारियल, के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अवसर पर बौद्धिक सत्र के दौरान मुख्य अतिथि ,मुख्य वक्ता के रूप में क्षेत्र पंचायत सदस्य ललूडी, श्री भूपेंद्र सिंह भंडारी जी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व , विषय पर अपना विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया।

उन्होंने स्वयंसेवियों से कहा कि हमें आचरण की शुद्धता, मन की पवित्रता, सहिष्णुता एवं शिष्टाचार का पालन अपने जीवन में अनिवार्य रूप से करना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का उद्देश्य भी यही है।

इस कार्यक्रम में स्वयंसेवियों ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया और अपनी विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में डॉ. सुभाष कुमार , कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई राजकीय महाविद्यालय जखोली रूद्रप्रयाग, ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

बौद्धिक सत्र के दौरान मुख्य वक्ता श्रीमान भूपेंद्र भंडारी जी, डॉ. दिलीप सिंह जी, डॉ. कपिल जी, डॉ. दिनेश सिंह नेगी जी, श्री देवेंद्र सिंह बुटोला जी एवं स्वयंसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई एवं सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया।

About The Author