- युवा संसद में छाया रहा नारी शक्ति वंदन अधिनियम।
आज दिनांक 30 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय जखोली रूद्रप्रयाग उत्तराखंड में( तरुण सभा) युवा संसद का भव्य आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. माधुरी जी ने की , उन्होंने अपने उदबोधन में (तरुण सभा) युवा संसद के आयोजन की भूरि- भूरि प्रशंसा करते हुए छात्र-छात्राओं को इस बात के लिए प्रेरित किया कि, ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ भारतीय समाज की स्त्रियों के लिए महत्व पूर्ण विषय है।
इस विषय पर उन्होंने विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय विधायक प्रतिनिधि एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य जखोली श्रीमान भूपेंद्र भंडारी जी रहें।
मुख्य अतिथि महोदय जी ने अपने उदबोधन में युवा संसद में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए छात्र-छात्राओं से समाज और राजनीति में अपना योगदान देने पर बल दिया ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता हिलमैन के रूप में जाने वाले श्री शैलेंद्र सकलानी जी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को भरपूर पढ़ाई करने और आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया तथा सोशल मीडिया के उचित प्रयोग पर विशेष बल दिया।
छात्र- छात्राओं ने( तरुण सभा) युवा संसद में ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ विषय को सदन में रखकर महत्वपूर्ण प्रश्नों को उठाया और वाद- विवाद प्रतियोगिता की ।
युवा संसद में पूर्ण रूप से ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ छाया रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुभाष कुमार कार्यक्रम समन्वयक एवं कार्यक्रम सह समन्वयक डॉ. विकास शुक्ला ने किया कार्यक्रम में डॉ.देवेश चंद्र ,डॉ. नंदलाल, डॉ. कपिल, डॉ.बबीत कुमार बिहान, डॉ. दिलीप सिंह श्री सुमित बिजलवाण, सोनम कुमारी, अतिथि श्री सूरत रावत , कर्मचारी गण कार्यालय अध्यक्ष श्रीमान सुरेंद्र पुरोहित जी, श्री महावीर लाल जी श्री करण सिंह पवार जी
श्रीमती पूनम रावत जी, जी, श्री बृजमोहन सिंह बुटोला जी, श्री देवेंद्र सिंह बुटोला जी, श्री धनवीर शाह जी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।