राजकीय महाविद्यालय जखोली रूद्रप्रयाग (उत्तराखंड) में कल दिनांक 08 मार्च 2025 दिन शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर (दिन- रात) के षष्ठम दिवस पर स्वयंसेवियों ने ग्राम पंचायत- देवल में स्वच्छता अभियान चलाया।
मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और साक्षरता अभियान जैसी मुहिम छेड़ने का प्रयास किया। एवं ग्राम सभा देवाल में प्राचीन मंदिर मैं स्वच्छता अभियान भी चलाया।
इस अवसर पर बौद्धिक सत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एमबीबीएस डॉ. श्रीमती सोनम काला जी , एवं डॉ. नितेश काला जी ने महिलाओं की मुख्य विभिन्न समस्याएं एवं उनके निदान पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ श्रीमती सोनम कल जी ने छात्राओं की काउंसलिंग की।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. बीना शर्मा ने भी छात्र छात्राओं को अपने विचारों से लाभान्वित करवाया उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि समाज में महिलाओं की मुख्य भूमिका है।
इस अवसर पर डॉ दिलीप सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान विभाग ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए एवं उन्होंने कहा की राजनीति और समाज में महिलाओं का सक्रिय योगदान है।
राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुभाष कुमार ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि साहित्य में इस बात का जिक्र आता है कि जिस दिन स्त्रियों के परिश्रम का हिसाब लिया जाएगा उसे दिन सबसे बड़ा घोटाला पकड़ा जाएगा।
इस अवसर पर सभी स्वयंसेवियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये।