राजकीय महाविद्यालय थत्युड में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार पांडे के निर्देशन मे किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत एवम सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके पश्चात् सभी प्राध्यापक व प्राध्यापिकाओं ने अपना व अपने संबंधित विषय के एवम महाविद्यालय में संचालित अन्य इकाइयों जैसे एन एस एस, रोवर रेंजर्स, करियर काउंसलिंग,क्रीड़ा ,सांस्कृतिक , एंटी ड्रग इत्यादि बारे में जानकारी दी।
महाविद्यालय के गैर शिक्षण कर्मचारियों ने भी अपना परिचय दिया।वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विस्तार पूर्वक समझाया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य पंकज कुमार पांडे ने सभी नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का सफ़ल संचालन डॉ0 रवि चंद्र ने किया। कार्यक्रम में डॉ0 राजेश सिंह, डॉ0 अखिल गुप्ता,डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 अनिल शाह,डॉ0 संगीता कैंतुरा,डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 अंचला नौटियाल, डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता खड़वाल, डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 जयश्री थापलियाल,डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, राकेश पैन्यूली, दिनेश ममगई,शूरवीर, युद्धवीर, महावीर, सुभाष, सतपाल ,निर्मला ,रुक्मणि, गोपाल तेग सिंह एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।