स्वच्छ भारत मिशन( clean india 2 ) अभियान के तहत राजकीय महाविद्यालय थत्युर ,(टिहरी गढ़वाल) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्रामसभा बानसी (साटा गाड़ ) में किया गया ।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पंकज कुमार पांडे ने स्वयंसेवियों को हरी झंडी दिखाकर ग्राम सभा बानसी के लिए रवाना किया ।

महाविद्यालय की सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्रामसभा बानसी के तोक साटागाड़ में ग्राम वासियों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा ग्राम वासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित करने के लिए के लिए प्रोत्साहित किया ।

स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम साटागाड़ गांव से लगभग 50 किग्रा प्लास्टिक कूड़े को एकत्रित किया तथा उसे निस्तारण हेतु रिसाइकल केंद्र मसूरी भेजा गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर संगीता कैंतुरा ने किया ।

कार्यक्रम में पर्यावरणविद श्री अरूण गौड़ ने स्वयंसेवियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया और क्षेत्र की जैव विविधता को बचाने के लिए एक साथ एक मंच पर आकर सहयोग करने के लिए कहा ।

डॉ पंकज पांडे प्राध्यापक इतिहास विभाग ने स्वयंसेवियों को स्वच्छता का महत्व बताया तथा स्वच्छता पर महात्मा गांधी के विचार बताएं और साथ ही साथ सिंधु सभ्यता में स्वच्छता हेतु सीवरेज सिस्टम व ड्रेनेज सिस्टम के बारे में बताया । डॉ राजेश सिंह प्राध्यापक अर्थशास्त्र विभाग ने स्वयंसेवियों को प्लास्टिक कूड़े से होने वाले विभिन्न दुष्परिणामों को बताया ।

कार्यक्रम में डॉ अखिल गुप्ता ,डॉ बिट्टू सिंह, डॉ संगीता सिदोला, डॉ संगीता खड़वाल, डॉ नीलांजना, डॉ उमा ,डॉ नीलम, डॉ संदीप कश्यप , डॉ  उर्वशी ,महावीर जी ,जयपाल पवार जी, गप्पू लाल जी,राधे पवार ,डिमरी जी, ग्राम प्रधान विनीता देवी ,विजेंद्र राणा व अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे ।