राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ (टिहरी गड़वाल) में उद्यमिता विकास कार्यक्रम के नौवें दिन दी भारत सरकार व उत्तराखण्ड सरकार की विभिन्न योजनाओं की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की।

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ में उत्तराखंड देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम की मेंटर श्रीमती निर्मला चौहान व कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. गुलनाज़ फातिमा ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे सभी छात्र/ छात्राओं को व्यवसाय योजना, वित्तीय प्रबंधन, ऋण, भारत सरकार व उतराराखंड सरकार की विभिन्न योजनाओं की व्यवहारिक जानकारी प्रदान की, जैसे मुद्रा लोन योजना, होमस्टे योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना, पी. एम. विश्वकर्मा योजना आदि।

कार्यकर्म में महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।