राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 18 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ ग्राम साटागाढ़ में प्राचार्य डॉ पंकज कुमार पाण्डे और थाना अध्यक्ष व पी टी ए के अध्यक्ष सोबत सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया ।

इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय एकता शिविर से संबंधित प्रतिभाग करने वाली शीतल व लक्ष्मी ने अपने अनुभवों से छात्रों का परिचय करवाया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ संगीता कैंतुरा ने शिविर के सात दिनों में आयोजित की जाने वाली गतविधियों के बारे में बताया तथा अनुशासन के महत्व के बारे में समझाया।

थानाअध्यक्ष महावीर रमोला ने साइबर क्राइम व महिला सुरक्षा पर प्रकाश डाला, पी टी ए अध्यक्ष सोबत सिंह रावत व कोषाध्यक्ष सुनील प्रसाद चमोली ने शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को शुभकामनाएं दी।

पूर्व कार्यक्रम अधिकारी संदीप कश्यप ने राष्ट्र के विकास में युवाओं की भूमिका और समाज सेवा के महत्व के बारे में अपने विचार रखे।

प्राचार्य डॉ पंकज कुमार पाण्डे ने कहा कि सात दिवसीय शिविर छात्रों का सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाते हैं और उनकी नेतृत्व क्षमता को विकसित करते हैं वरिष्ठ प्राध्यापक प्रोफेसर डॉ विजेंद्र लिंगवाल व कंचन सिंह ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ रवि चंद्रा, डॉ संगीत सिदोला, महाविद्यालय के प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे |

About The Author