आज दिनांक 08/10/2025 को महाविद्यालय थत्यूड़ में प्रभारी प्राचार्य डॉ.चंदा थपलियाल नौटियाल के संरक्षण में राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ की डाॅ.प्रीति रावत और उनकी टीम द्वारा कृमि मुक्ति के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ.प्रीति ने कहा कृमि से मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है अतः समय पर कृमि नाशक खाना आवश्यक है। इस अवसर पर सभी छात्र -छात्राओं को कृमि नाशक एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाई गई।
इस अवसर पर महाविद्याल के प्राध्यापक डॉ.संदीप कश्यप, डॉ.राजेश सिंह, डॉ.संगीता कैन्तुरा, डॉ. अखिल गुप्ता,डॉ.करूणा मिश्र, डॉ.गुलनाज फातिमा, डॉ.अंंचला नौटियाल, डॉ.संगीता सिदोला, डॉ.उर्वशी, डॉ.संगीता खड़वाल, डॉ.शीला बिष्ट, डॉ.भारती नौटियाल,व सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
About The Author
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com