आज दिनांक 23/09/2024को राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़(टि.ग.) में करियर काउंसलिंग सेल एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान थत्यूड़ के संयुक्त तत्त्वावधान में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ. पंकज कुमार पांडे के निर्देशन में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलिंग सेल की प्रभारी डॉ. करुणा मिश्र जोशी ने किया तथा श्री सत्येंद्र पाल प्रभारी प्रधानाचार्य आई.टी.आई तथा श्री चंद्रशेखर कार्य निदेशक का परिचय देते हुए उन्हें मंच पर आमंत्रित किया ।
श्री चंद्रशेखर ने छात्र -छात्राओं कोअप्रेंटिस पोर्टल के बारे में जानकारी दी तथा इसमें रजिस्ट्रेशन के लाभ से परिचय कराते हुए रजिस्ट्रेशन करने की विधि भी बताई ।
वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. विजेन्द्र लिंगवाल ने बच्चों की संबंधित विषय में शंका का समाधान किया करियर काउंसलिंग की टीम के सदस्यों डॉ. शीला बिष्ट ,डॉ. संगीता खंडवाल, एवं डॉ. अखिल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार पांडे ने सरकार द्वारा कौशल विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में बताते हुए अप्रेंटिस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने को कहा ।
इस अवसर पर डॉ.चंदा थपलियाल नौटियाल, डॉ. संदीप कश्यप,डॉ. राजेश सिंह ,डॉ. संगीता कैन्तुरा ,डॉ. नीलम प्रहरी, डॉ. अंचला नौटियाल ,डॉ. गुलनाज फातिमा , डॉ.अंचला नौटियाल,डॉ. संगीता सिदोला, डॉ.उर्वशी पंवार,डॉ.प्रियंका घिल्डियाल , गोपाल ,महावीर प्रसाद, सतपाल आदि उपस्थित रहे।