January 24, 2026

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

महाविद्यालय थत्यूड: एनएसएस शिविर के चौथे दिन स्वास्थ्य कैंप का हुआ आयोजन

Img 20240229 180745

राजकीय महाविद्यालय थत्यूड के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के चौथे दिवस पर स्वयंसेवियों ने ग्राम बांसी में आयुष हेल्थ एवम वेलनेस सेंटर परोड़ी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया।

स्वास्थ्य कैंप में डॉक्टर अमित द्वारा आयुर्वेद की तरफ सबका ध्यान आकर्षित करते हुए आयुर्वेदिक औशिदियो एवम घर में उपलब्ध जड़ी बूटियों एवं मसाले का औषधीय उपयोगिता बताई।

स्वयंसेवियों को योग का अभ्यास भी कराया गया। साथ ही ग्राम बांसी में स्वयंसेवियों ने स्वच्छता एवं मतदान की जागरुकता रैली भी निकाली गई।

ग्राम वासियों को श्रम दान के लिए प्रेरित करते हुए ग्राम में श्रमदान किया गया।

About The Author